Last Updated: Monday, October 8, 2012, 13:42

मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मंदिर से शौचालय की तुलना करने वाले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के मंदिर वाले बयान को लेकर उन पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि देश में शौचालयों की कमी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
ठाकरे ने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि देश के करीब दो-तिहाई लोग अब भी खुले में शौच के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के पिछले 65 वर्षो में अधिकतर कांग्रेस ने यहां शासन किया। लेकिन उन्होंने इस सामाजिक समस्या के निदान के लिए कुछ नहीं किया। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मंदिरों का निर्माण लोग स्वैच्छा से अपने संसाधनों से कराते हैं, लेकिन शौचालयों का निर्माण सरकार की जिम्मेदारी है।
ठाकरे ने जानना चाहा कि मंदिर के बजाय जयराम ने मस्जिद तथा मदरसे या चर्चो की बात क्यों नहीं की? केवल मंदिरों को निशाना बनाने की क्या आवश्यकता थी? ठाकरे ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि यदि जयराम मस्जिद या मदरसे का नाम लेते तो मुस्लिम मौलवी उनके खिलाफ भी उसी तरह फतवा जारी कर देते, जैसा कि उन्होंने सलमान रुश्दी के खिलाफ किया है। यदि वह चर्च का नाम लेते तो पोप सीधे रोम से इस पर आपत्ति जताते और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उन्हें स्थाई रूप से निकाल बाहर करतीं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 13:42