Last Updated: Monday, August 13, 2012, 16:27

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज सपा सदस्य जया बच्चन ने सभापति हामिद अंसारी को उप राष्ट्रपति पद और सभापति के पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान हमसे अगर कोई भूल हो गई हो तो उसे सुधारने का आगे मौका दें।
सदन में विभिन्न दलों के सदस्य हामिद अंसारी को दोबारा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा का सभापति बनने पर बधाई दे रहे थे। सपा की जया बच्चन ने इस मौके पर अंसारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा ‘आपने बहुत हिम्मत की और सदन में हमारे बीच वापस आए।’
जया के इतना कहते ही सदन में ठहाका गूंज उठा और अंसारी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। जया ने कहा ‘कार्यवाही के दौरान हम लोगों ने कई बार बहुत कटु शब्दों का उपयोग भी किया लेकिन आपने उन्हें बहुत सहजता और शालीनता से लिया।’
उन्होंने कहा कि अक्सर लोकमहत्व के विभिन्न विषयों को उठाने वाला विशेष उल्लेख सदन के पटल पर रख दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अंसारी समय के उपयोग को अधिक महत्व देते हैं और इसीलिए उन्हें आज ऐसा लगा कि वह बधाई और शुभकामनाओं के संदेश भी हस्ताक्षर कर सदन के पटल पर रखने को कहेंगे। जया के यह कहने पर सदन में दोबारा ठहाके गूंज उठे।
जया ने कहा ‘सदन की कार्यवाही के दौरान हमसे अगर कोई भूल हो गई हो तो उसे सुधारने का आगे मौका दें।’ अंसारी के सम्मान में जया ने यह पंक्तियां कहीं ‘कुछ इस तरह से मैंने अपनी जिंदगी को आगे किया कुछ से माफी मांगी और कुछ को माफ किया।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 16:27