Last Updated: Monday, August 13, 2012, 16:27
राज्यसभा में आज सपा सदस्य जया बच्चन ने सभापति हामिद अंसारी को उप राष्ट्रपति पद और सभापति के पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान हमसे अगर कोई भूल हो गई हो तो उसे सुधारने का आगे मौका दें।