जर्मनी की यात्रा पूरी कर स्वदेश लौटे पीएम

जर्मनी की यात्रा पूरी कर स्वदेश लौटे पीएम

जर्मनी की यात्रा पूरी कर स्वदेश लौटे पीएमनई दिल्ली : जर्मनी की तीन दिवसीय यात्रा समाप्त कर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शुक्रवार को स्वदेश लौट आए।

इस यात्रा के दौरान मनमोहन ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच चर्चा में इस समझौते पर हस्ताक्षर के मार्ग में आ रही बाधाओं का विषय भी शामिल रहा।

जर्मनी और अन्य देशों से भारत में निवेश की पुरजोर वकालत करते हुए प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के दौरान स्पष्ट किया कि आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने का उनकी सरकार का संकल्प दृढ़ है।

भारत और जर्मनी ने छह महत्वपूर्ण सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये जिनमें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अगले चार वषरे के दौरान मिलकर शोध करने पर 70 लाख यूरो खर्च करने की बात शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 23:32

comments powered by Disqus