Last Updated: Monday, January 7, 2013, 15:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने कहा है कि अब समय आ गया है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाएं। उन्होंने कहा कि न्याय में देरी की वजह से अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का जल्द से जल्द गठन होना जरूरी है। प्रधान न्यायाधीश ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की सुनवाई के लिये सभी उच्च न्यायालयों से तुरंत त्वरित अदालतें गठित करने का निर्देश दिया।
दिल्ली में बलात्कार और युवती की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुये प्रधान न्यायाधीश अलतमस कबीर ने कहा कि ऐसे मामलों की तेजी से सुनवाई होनी चाहिए। उन्होंने सभी हाईकोर्ट को महिलाओं के खिलाफ अपराधों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन करने का निर्देश दिया।
First Published: Monday, January 7, 2013, 15:08