Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 19:16

बलिया : दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड का शिकार हुई 23 वर्षीय लड़की के भाई ने शनिवार को कहा कि यदि उसकी बहन को अस्पताल पहुंचाए जाने में विलम्ब न होता तो उसकी जान बच सकती थी, मगर आते-जाते लोगों ने उसकी कोई सहायता नहीं की।
अपने गांव में समाचार एजेंसी ‘भाषा’ से बातचीत में लड़की के भाई ने कहा, ‘मेरी बहन ने मुझे बताया था कि बस से सड़क पर फेंके जाने के बाद उसने उधर से गुजरने वाले लोगों से मदद मांगी थी मगर किसी ने उनकी सहायता नहीं की।’
उन्होंने कहा कि उसे सहायता तब मिली जब हाईवे गश्ती पुलिस वाहन ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया और उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इस बीच दो घंटे गुजर गए और उसके शरीर से काफी रक्त बह गया, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई।
लड़की के भाई ने उसके साथ हुई वारदात के बाद चले जनआंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि अब जिस तरह की संवेदना दिखाई पड़ रही है, लोगों को उसी तरह अपने व्यवहार और सोच में भी बदलाव लाना होगा, ताकि कोई आदमी समय से सहायता के अभाव में न मर जाए।
उन्होंने नई दिल्ली में केन्द्र एवं राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत में बलात्कार के मामले में मृत्यु दंड की सजा दिए जाने पर आम सहमति नहीं बन पाने पर अफसोस व्यक्त किया, मगर साथ ही यह भरोसा भी जताया कि दिल्ली पुलिस ने उसकी बहन के साथ कांड करने वाले दरिंदो के विरुद्ध जैसा आरोप पत्र दाखिल किया है, उससे उन्हें फांसी की सजा निश्चित है।
उन्होंने बताया कि उनकी बहन को फिल्में देखने का शौक था और वह आमिर खान की फैन थी तथा परिवार के लोगों के साथ उसने जो अंतिम फिल्म देखी थी वह ‘तलाश’ थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 13:55