Last Updated: Friday, September 6, 2013, 15:46
श्रीनगर : विश्व प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा के संचालक जुबिन मेहता के संगीत कार्यक्रम से दो दिन पहले जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी से पुलिस ने लश्कर-ए-तोएबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इन आतंकवादियों को चार और पांच सितंबर को शहर के चानपोरा इलाके से रात में गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि एक आतंकवादी चानपोरा का है जबकि दूसरा आतंकवादी उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से एक एके राइफल और एक पिस्तौल बरामद किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आतंकवादी पुलिस को मैसुमा की एक दुकान में लेकर गये जहां पर उन्होंने शहर के व्यापारिक केन्द्र में इस्तेमाल करने के लिए दो हथगोले छुपा कर रखे थे। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान को छुपा कर रखा गया है क्योंकि पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को शहर में अन्य आतंकियों के प्रवेश करने का भी संदेह है।
हालांकि लश्कर ने जर्मनी दूतावास द्वारा आयोजित किये जाने वाले ‘एहसास-ए-कश्मीरी’ कार्यक्रम पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। इस कार्यक्रम के खिलाफ तीन आतंकवादी संगठन ने इस सप्ताह के शुरू में धमकी दी थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 6, 2013, 15:46