जेपी,गांधी के अधूरे सपने पूरा करूंगा : अन्ना

जेपी,गांधी के अधूरे सपने पूरा करूंगा : अन्ना

जेपी,गांधी के अधूरे सपने पूरा करूंगा : अन्नापटना: गांधीवादी और प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार को कहा कि महात्मा गांधी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए अगर देश के लोग मिलकर प्रयास करेंगे तो उन्हें विश्वास है कि उनका सपना जरूर पूरा होगा। पटना में गांधी मैदान में बुधवार को आयोजित `जनतंत्र रैली` में भाग लेने पटना आए अन्ना ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार सारी व्यवस्था में जड़े जमा चुका है परंतु बात व्यवस्था परिवर्तन की है।

उन्होंने कहा कि आज किसानों का प्रश्न है, मजदूरों का प्रश्न है, जातिवाद का प्रश्न है इन सभी के प्रश्नों के लेकर वे पूरे देश का दौरा कर लोगों को जगाएंगे। अन्ना ने कहा कि बुधवार को पटना में होने वाली जनतंत्र रैली में भाग लेने के बाद वे फरवरी महीने में चार राज्यों का दौर करेंगे। इसके बाद मार्च से सभी राज्यों का दौरा करेंगे और लोगों को एकजुट कर उन्हें जगाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि अगर एक-डेढ़ वर्ष में देश के छह करोड़ लोगों को भी जगा सकेंगे तो जेपी और गांधी के सपने को पूरा किया जा सकता है। वे कहते हैं कि आज सभी जगह लूट मची है। कई लोग जीने के लिए खा रहे हैं जबकि कुछ लोग खाने के लिए ही जी रहे हैं। पत्रकारों से चर्चा के दौरान अन्ना के साथ पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वी़ क़े सिंह और संतोष भारतीय भी साथ थे।

इसके पूर्व पटना हवाई अड्डे पर अन्ना के पहुंचने पर हजारों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। वे हवाई अड्डे से सीधे कदमकुआं स्थित जेपी कुटिया पहुंचे जहां वे मंगलवार को रात्रि विश्राम करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 18:03

comments powered by Disqus