टीएसडी रिपोर्ट: वीके सिंह आज दे सकते हैं आरटीआई आवेदन । VK Singh fights back, wants Army report on TSD through RTI

टीएसडी रिपोर्ट: वीके सिंह आज दे सकते हैं आरटीआई आवेदन

टीएसडी रिपोर्ट: वीके सिंह आज दे सकते हैं आरटीआई आवेदन ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : अपने द्वारा स्थापित गुप्त खुफिया इकाई की कथित गतिविधियों को लेकर निशाने पर चल रहे पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह सोमवार को आरटीआई आवेदन देकर टीएसडी के कामकाज की सैन्य जांच की प्रति मांगने पर विचार कर रहे हैं।

उनके वकील विश्वजीत सिंह ने कहा कि हम सेना द्वारा सौंपी गई उस रिपोर्ट की प्रति मांगने के लिए आज आरटीआई आवेदन देने की योजना बना रहे हैं। जब सिंह के करीबी से पूछा गया कि क्या शीर्ष गुप्त जांच रिपोर्ट आरटीआई के माध्यम से मांगी जा सकती है, तो उन्होंने कहा कि जब सरकार मीडिया संगठनों को वह रिपोर्ट लीक कर सकती है तो उसे हमें भी देने को सहर्ष तैयार रहना चाहिए।

पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह उस रिपोर्ट की प्रति हासिल करने के लिए सूचना प्राप्त करने के अधिकार (आरटीआई) के तहत अर्जी देंगे जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जम्मू एवं कश्मीर सरकार को अस्थिर करने के लिए कोष का दुरुपयोग किया था। उनके वकील ने इस आशय की जानकारी दी। वीके सिंह के वकील विश्वजीत सिंह ने रविवार को कहा कि हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि रिपोर्ट से जुड़े सच को सामने लाने का यही एकमात्र उपाय है।

टेक्नीकल सपोर्ट डिवीजन (टीएसडी) जनरल सिंह के कार्यकाल में स्थापित की गई थी और उस पर अनधिकृत अभियान चलाने एवं वित्तीय गड़बड़ियां करने का आरोप है। इस इकाई पर जम्मू कश्मीर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का भी आरोप है। हालांकि जनरल सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है।

First Published: Monday, September 23, 2013, 09:32

comments powered by Disqus