Last Updated: Saturday, December 31, 2011, 05:56
मुंबई: टीम अन्ना की कोर समिति की बैठक गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता के खराब स्वास्थ्य की वजह से टाल दी गई है। पहले यह बैठक दो और तीन जनवरी को रालेगण सिद्धी में होने वाली थी।
हजारे के सहायक सुरेश पठारे ने बताया कि कोर समिति की बैठक अन्ना जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से टाल दी गई। बैठक की अगली तारीख की घोषणा चार या पांच दिन बाद की जाएगी।’
भ्रष्टाचार से निपटने के लिए भावी रणनीति बनाने के लिए अन्ना हजारे के सहायकों की एक बैठक पश्चिमी महाराष्ट्र स्थित उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धी में होने वाली थी।
74 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने कमजोर लोकपाल विधेयक के विरोध में 27 दिसंबर से अपना तीन दिन का अनशन शुरू किया था, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्होंने 28 दिसंबर को अनशन समाप्त कर दिया था। अगले दिन वह अपने गांव लौट गए। मुंबई में अनशन स्थल पर भीड़ कम होने के बावजूद हजारे ने कहा है कि वह कमजोर लोकपाल विधेयक के विरोध में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 31, 2011, 11:26