Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 04:55
नई दिल्ली : कांग्रेस ने अन्ना हजारे पक्ष की सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जंतर मंतर पर बुलाकर लोकपाल विधेयक पर अपना नजरिया रखने के प्रस्ताव पर रूख साफ करने से इंकार कर दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी से जब पूछा गया कि आमंत्रण मिलने पर क्या उनकी पार्टी के नेता वहां जाएंगे, उन्होंने कहा कि जब यह स्थिति सामने आएगी तब इस बारे में सोचा जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अन्ना और उनकी टीम राजनीति में आ गई है, लेकिन वे अराजनीतिक होने का दिखावा करते हैं।
टीम अन्ना ने सभी दलों के नेताओं को 11 दिसंबर को जंतर मंतर पर आमंत्रित किया है। इस दिन अन्ना का एक दिन का अनशन करने की योजना है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 13:11