Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 12:41

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजसेवी अन्ना हजारे के सहयोगी गुरुवार से उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वे मतदाताओं को जन लोकपाल विधेयक के बारे में बताएंगे और इस पर विभिन्न राजनीतिक दलों का रुख भी स्पष्ट करेंगे।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि गुरुवार को टीम अन्ना की रैली बाराबंकी व गोंडा और शुक्रवार को फैजाबाद तथा बस्ती में होगी।
बयान में कहा गया है कि हम प्रचार के दौरान किसी एक पार्टी को निशाना नहीं बनाएंगे और लोगों के समक्ष प्रभावी लोकपाल की आवश्यकता रखेंगे। हम लोगों से किसी विशेष पार्टी के पक्ष या विरोध में मतदान के लिए नहीं कहेंगे, बल्कि उन्हें विधेयक के बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों के जवाब और उनकी स्थिति के बारे में बताएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 18:11