Last Updated: Friday, January 11, 2013, 22:06
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत सत्तारूढ़ पार्टी के आला नेताओं ने आज डीजल तथा घरेलू गैस के दाम बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच विचार विमर्श किया। बैठक में पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली, जल संसाधन मंत्री हरीश रावत और रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के अलावा कांग्रेस कोर समूह के नियमित सदस्य शामिल हुए।
सूत्रों ने कहा कि बैठक में विजय केलकर समिति की रिपोर्ट पर चर्चा हुई जिसे वित्त मंत्रालय ने वित्तीय मजबूती के लिए एक खाका सुझाने के लिहाज से गठित किया था। समिति ने डीजल के दाम में 4 रुपये प्रति लीटर, कैरोसीन के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर और एलपीजी के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर तत्काल बढ़ोतरी की सिफारिश की थी।
इसके बाद समिति ने मासिक आधार पर तब तक दरें बढ़ाने का सुझाव दिया जब तक राजस्व को हुए घाटे की भरपाई नहीं हो जाती। हालांकि कांग्रेस इस मुद्दे पर फिलहाल चुप्पी साधे है। पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने कहा कि पार्टी सरकार के फैसले के बाद ही इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 22:06