Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 16:24
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: दोबारा राष्ट्रपति बनने की उम्मीद को तूल देते हुए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 'थोड़ा इंतजार कीजिए, सब कुछ साफ हो जाएगा।' कलाम ने दोबारा राष्ट्रपति बनने की संभावना से इनकार नहीं किया।
ज़ी न्यूज संवाददाता के मुताबिक, कलाम दोबारा राष्ट्रपति बनने के सवाल को हालांकि टाल गए, लेकिन उन्होंने इससे न तो इनकार किया और न ही इस बात का खंडन किया कि वह दोबारा राष्ट्रपति बन सकते हैं। जब कलाम से पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति पद के दावेदार हैं, तो उन्होंने कहा, ' थोड़ा इंतजार कीजिए, सब कुछ साफ हो जाएगा।'
मालूम को कि देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का नाम सबसे पहले समाजवादी पार्टी के शाहिद सिद्दीकी ने लिया था। हालांकि इसके बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह ने कह दिया कि पार्टी ने इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है। यूपीए के घटक दल एनसीपी नेता शरद पवार ने भी यह कहकर कलाम के नाम पर चल रही चर्चा को तूल दे दिया कि उनकी पार्टी किसी गैरराजनीतिक शख्सियत को राष्ट्रपति पद पर देखना चाहेगी।
First Published: Saturday, April 28, 2012, 21:54