डॉ. तलवार दंपति को फिलहाल राहत - Zee News हिंदी

डॉ. तलवार दंपति को फिलहाल राहत

ज़ी न्यूज ब्यूरो
इलाहाबाद : आरूषि हत्याकांड के आरोपी उसके माता-पिता डॉ. नूपुर और राजेश तलवार को फिलहाल राहत मिल गई है। जमानत रद्द करने की सीबीआई की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को चार हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने उनसे पूछा है कि उन्हें बताना होगा कि क्यों न उनकी जमानत रद्द कर दी जाए। अब इस मामले में सुनवाई 7 मई को होगी।

 

इससे पहले ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि अगर हाईकोर्ट सीबीआई की अर्जी को मंजूर कर डॉ. राजेश तलवार को मिली जमानत रद्द कर देती है तो उन पर न सिर्फ सीबीआई का शिकंजा कस जाएगा, बल्कि फिर से जेल जाने का खतरा भी बढ़ जाएगा। सीबीआई ने राजेश तलवार को मिली जमानत को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए उसे रद्द किए जाने की अपील की थी। सीबीआई की दलील है कि सुप्रीम कोर्ट ने डॉ. राजेश तलवार को जो जमानत दी थी, वह स्थाई नहीं बल्कि अंतरिम थी। ऐसे में इस अंतरिम जमानत के आधार पर गाजियाबाद की कोर्ट केस के ट्रायल के दौरान उन्हें इस तरह जमानत नहीं दे सकती।

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 14:26

comments powered by Disqus