Last Updated: Monday, July 9, 2012, 19:41

कोलकाता: भारतीय रेलवे ने दलालों की गिद्ध दृष्टि से तत्काल टिकटों को बचाने के लिए 10 जुलाई से नये दिशानिर्देश लागू किए हैं।
रेलवे ने सोमवार को कहा कि तत्काल टिकट अगले दिन की ट्रेनों के लिए सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटरों और गैर आरक्षित टिकट काउंटरों पर सुबह दस से साढ़े दस के बीच विशेष रूप से जारी किए जाएंगे।
पूर्व रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इस दौरान कोई भी सामान्य टिकट नहीं जारी किया जाएगा। यदि उस वक्त तत्काल टिकट के लिए कोई यात्री नहीं होगा तब दूसरे टिकट दिए जाएंगे।’ पूर्व रेलवे के प्रवक्ता समीर गोस्वामी ने कहा कि अगले दिन की ट्रेनों के लिए सुबह दस से सवा दस बजे के इस विशेष समय के दौरान इंटरनेट से तत्काल टिकट बुक नहीं कराये जा सकेंगे।
इस दौरान आईआरसीटीसी और आरटीए समेत किसी भी अनधिकृत एजेंट को तत्काल टिकट बुक नहीं करने दिया जाएगा।
यात्रियों ने तत्काल टिकट योजना में गड़बड़ी का दलालों द्वारा फायदा उठाने की शिकायत की थी और उसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ये दिशानिर्देश लागू करने जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 19:41