Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 19:04
देश के शीर्ष स्तर के नौकरशाहों को केंद्र सरकार में कार्य संस्कृति सुधारने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देशों को अमल में लाने के लिए पांच दिन की समयसीमा दी गयी है जिसमें फैसले लेने के स्तरों को कम करना और अप्रचलित पुरानी प्रक्रियाओं को समाप्त करना शामिल है। कार्ययोजना को अमल में लाने के लिए सचिवों को दी गयी समयसीमा कल समाप्त हो रही है।