Last Updated: Wednesday, August 17, 2011, 08:19
नयी दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी, स्वामी अग्निवेश और मेधा पाटेकर गांधीवादी अन्ना हजारे का समर्थन करने के लिये बुधवार दोपहर तिहाड़ जेल के बाहर सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों के साथ जुड़ गये, जबकि बड़ी संख्या में अन्ना समर्थकों ने पूरे शहर में रैली निकाली है. भारी तादाद में हजारे समर्थक छत्रसाल स्टेडियम के बाहर भी इकट्ठा हैं जो सुबह विशेष हिरासत क्षेत्र में बदल गया है. ये लोग भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगा रहे हैं और गांधीवादी कार्यकर्ता को जेपी पार्क में अनशन करने की अनुमति दिये जाने की मांग कर रहे हैं.
मंगलवार को हिरासत में लिये जाने के बाद रिहा की गई किरण बेदी और स्वामी अग्निवेश 11.30 बजे के करीब तिहाड़ जेल के बाहर पहुंच गये. बहुत सुबह ही तिहाड़ पहुंच गई मेधा पाटेकर को पहले हजारे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन बाद में जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने की अनुमति दे दी. मेधा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘जेल में बंद किसी व्यक्ति से मिलना हमारा अधिकार है. उन्होंने मुझे बताया कि वह उनकी हिरासत में नहीं हैं और वह जेल में बंद अपराधी नहीं हैं. किसी को भी अनुमति नहीं दी जा सकती है. यह सरकार की साजिश है. वे किसी भी मूलभूत अधिकार को नहीं मान रहे हैं.’ उधर, छत्रसाल स्टेडियम के बाहर भारी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा लिये ट्रैक पर मार्च किया जबकि अन्य लोगों ने बाहर से उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया.
First Published: Wednesday, August 17, 2011, 14:24