Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 17:09
नई दिल्ली : डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि ने शनिवार शाम अपनी बेटी कनिमोझी से दिल्ली के तिहाड़ जेल में मुलाकात की। कनिमोझी 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले मामले में जेल में हैं। करुणानिधि के साथ उनकी पत्नी राजाथी अम्माल और डीएमके नेता टी. आर. बालू भी थे।
21 मई को कनिमोझी को तिहाड़ में भेजे जाने के बाद यह उनकी तीसरी मुलाकात है। आज ही दिल्ली की एक आदालत ने स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में कनिमोझी और 16 अन्य के खिलाफ प्रथम दृष्ट्या सबूत पाया और उनके खिलाफ आरोप तय किए। तिहाड़ जेल के उप महानिरीक्षक आर.एन. शर्मा ने कहा, ‘इन लोगों ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बातचीत की। वे लोग वहां से शाम साढ़े पांच बजे निकले। उन लोगों ने आज सुबह कनिमोझी से मिलने की अनुमति मांगी थी। कनिमोझी जेल नंबर छह के महिला सेल में बंद हैं।
जेल नंबर छह के एक अधिकारी ने कहा, ‘वह अपने माता-पिता के साथ मिलने के दौरान कभी नहीं रोई हैं। उन्हें समाचारपत्रों को पढ़ने के बाद यह जानकर दु:ख होता है कि वह जेल में अपने संबंधियों से मिलने के दौरान रो रही थीं। जेल में सबसे अधिक लोग उनसे मिलने आते हैं। उनके पति जी. अरविंथन हमेशा उनसे मिलने आते रहते हैं।’
इससे पहले करुणानिधि अपनी पत्नी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित निवास पर पहुंचे। दोनों करीब 30 मिनट तक वहां रहे। सूत्रों ने कहा कि द्रमुक प्रमुख ने सोनिया से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा। दोपहर बाद बेटी कनिमोझी से मिलने के बाद देर शाम दे प्रधानमंत्री से मिलने उनके सरकारी निवास सात रेस कोर्स रोड पहुंचे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 23:27