Last Updated: Wednesday, August 17, 2011, 04:42
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो तिहाड़ जेल (नई दिल्ली) : रिहाई के बावजूद अन्ना हज़ारे ने मंगलवार की रात तिहाड़ जेल में ही काटी. उन्होंने बिना शर्त रिहाई और जय प्रकाश नारायण पार्क में ही अनशन की अनुमति दिए जाने की मांग पर जोर देते हुए जेल से बाहर आने से इंकार कर दिया.
दिल्ली पुलिस द्वारा अन्ना तथा उनके सात सहयोगियों की रिहाई का वारंट जारी किए जाने के बाद मंगलवार रात अन्ना को रिहा किए जाने की पेशकश की गई थी. यह पेशकश पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके से मंगलवार सुबह एक फ्लैट से अन्ना और उनके सहयोगियों को पकड़े जाने व सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के करीब 13 घंटे बाद की गई थी.
अन्ना के सहयोगी मनीष सिसोदिया रात में जेल से बाहर आए और उन्होंने बताया कि अन्ना ने जेल अधिकारियों से कहा है कि वह तभी जेल से बाहर आएंगे जब उन्हें जयप्रकाश नारायण पार्क में बिना शर्त अपना अनशन जारी रखने की लिखित अनुमति दी जाएगी. जय प्रकाश नारायण पार्क से ही अन्ना को 16 अगस्त से अपना अनशन शुरू करना था.
इस दौरान आर्ट ऑफ लीविंग फाउंडेशन के प्रमुख श्री श्री रविशंकर मंगलवार रात अन्ना से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे, लेकिन जेल अधिकारियों ने उन्हें अन्ना से मिलने की अनुमति नहीं दी. बाद में संवाददाताओं से बातचीत में श्री श्री रविशंकर ने कहा, ‘मैं यहां पर अन्ना से मिलने आया था.’ सरकार के अन्ना के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘क्या कोई भी बुद्धिमान इसे जायज ठहरायेगा? उन्होंने कांग्रेस की दोमुंही बातें बोलने के लिए आलोचना की.’
सूत्रों ने बताया कि अन्ना बुधवार सुबह पांच बजे जगे और केजरीवाल तथा अन्य सहयोगियों के साथ चर्चा में व्यस्त थे. ये लोग भी अन्ना के साथ जेल में हैं. सिसोदिया ने बताया, ‘हमें कोई सूचना नहीं है कि वह कब जेल से बाहर आएंगे.’ जेल परिसर के बाहर हजारों लोग रात भर मौजूद रहे और भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के अभियान के साथ एकजुटता का इजहार किया.
बहरहाल, तिहाड़ जेल के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, जहां हजारों अन्ना समर्थक मौजूद हैं. तिहाड़ जेल के महानिदेशक कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर तड़के 30 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.
First Published: Wednesday, August 17, 2011, 10:12