तीसरी बार पीएम बन सकते हैं मनमोहन : आजम

तीसरी बार पीएम बन सकते हैं मनमोहन : आजम

तीसरी बार पीएम बन सकते हैं मनमोहन : आजमबाराबंकी : उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के सत्ता में आने पर मनमोहन सिंह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

प्रदेश के नगर विकास मंत्री खां ने यहां ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन परियोजना के उद्घाटन अवसर पर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता का साथ मिलने पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनेंगे और अगर संप्रग सत्ता में आया तो मनमोहन सिंह की ‘तीसरी बार लाटरी लगने वाली है।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की जोरदार वकालत होने के बीच खां ने दावा किया कि संप्रग के अंदर मनमोहन को एक बार फिर प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने पर सहमति बनती दिख रही है।

मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक वर्ग नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की बात कर रहा है लेकिन उनक नाम पर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन में मतभेद है और इस मुद्दे पर राजग में फूट तय है। खां ने केन्द्र सरकार पर सीबीआई का घोर दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस दस्तूर को पूरा देश देख रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के अहम आरोपी पूर्व मंत्री जगदीश टाइटलर को केन्द्रीय जांच एजेंसी ने पाक-साफ घोषित कर दिया था जिसे अदालत ने आखिरकार दरकिनार करके उनके खिलाफ मामला फिर खोलने के आदेश दे दिये हैं। इसी से जाहिर होता है कि सीबीआई का किस कदर दुरुपयोग किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 18:50

comments powered by Disqus