तेलंगाना फैसले पर कांग्रेस अडिग: दिग्विजय

तेलंगाना फैसले पर कांग्रेस अडिग: दिग्विजय

तेलंगाना फैसले पर कांग्रेस अडिग: दिग्विजयनई दिल्ली/हैदराबाद : कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि पार्टी नेतृत्व पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के बारे में लिए गए फैसले पर अडिग है और उन्होंने साफ किया कि पार्टी इस फैसले से पीछे नहीं हटने जा रही है।

राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सीमांध्र (रायलसीमा और तटीय आंध्र) क्षेत्र के लोगों द्वारा व्यक्त की जा रही चिंता का समाधान विधेयक के मसौदे में किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय तेलंगाना पर प्रस्ताव तैयार कर रहा है और संकेत दिया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा।

सीमांध्र के लोगों से शांति की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के बंटवारे के बारे में राजनीतिक फैसला समाज के सभी तबकों और राजनीतिक दलों के साथ विमर्श के बाद ही लिया गया है।

उन्होंने फैसले पर यू टर्न लेकर विरोध कर रही तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस की ओर इशारा किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 09:43

comments powered by Disqus