Last Updated: Sunday, October 2, 2011, 13:23
नई दिल्ली। पृथक प्रदेश तेलंगाना की मांग पर दबाव डालने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति <टीआरएस> प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में तेलंगाना समर्थक कार्यकर्ता रविवार को गांधी जयंती के मौके पर राजघाट पर धरने पर बैठे। टीआरएस के कई कार्यकर्ता और पृथक प्रदेश के समर्थक लगभग 10 बजे राजघाट पर धरने पर बैठे। इसके कुछ ही देर पहले गांधी जयंती का आधिकारिक समारोह समाप्त हुआ था, जिसमें कई आला नेताओं ने भाग लिया था।
राव प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग के कई नेताओं से मिलने के लिए शुक्रवार से दिल्ली में डटे हैं। राव पृथक प्रदेश पर जल्द फैसला किए जाने की मांग कर रहे हैं। हैदराबाद आधारित तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमेटी <जेएसी> के प्रमुख प्रो. कोदंडराम और समिति के कई और सदस्य भी राव के साथ धरने पर बैठे। तेलंगाना क्षेत्र में जेएसी की अपील पर हो रही हड़ताल के चलते पिछले 20 दिन से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस महासचिव और आंध्र प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कल कहा था कि इस मुद्दे पर और विचार-विमर्श की जरूरत है और उन्हें थोड़ा समय और लगेगा। आजाद ने कहा कि यह आसान फैसला नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 2, 2011, 18:59