Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 09:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी तेलंगाना के गठन का विरोध करने वाले सांसदों के हंगामे की भेंट चढ़ सकता है। मानसून सत्र के पहले दिन सांसदों ने तेलंगाना का विरोध और नए राज्य बनाए जाने को लेकर हंगामा किया जिससे दोनों सदन की कार्यवाही कई दफे बाधित हुई।
संसद में सोमवार को बोडोलैंड सहित नए राज्यों के गठन की मांग उठी। बोडो क्षेत्र के दो सांसदों ने तेलंगाना के गठन के मद्देनजर संसद भवन के बाहर धरना दिया।
दोनों सदनों में हंगामे के कारण कार्यवाही बार-बार बाधित हुई और कोई महत्वपूर्ण काम नहीं हो सका।
वहीं, राज्यसभा में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बताया कि तेलंगाना के गठन के लिए जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए सरकार कैबिनेट नोट तैयार कर रही है। चिदंबरम ने बताया कि पृथक तेलंगाना राज्य गठित करने के लिए भारतीय संविधान में नए राज्य के गठन की एक प्रक्रिया निर्धारित है।
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा नए राज्य के गठन से जुड़ी अनेक मूलभूत बातों पर ध्यान देना होगा। सरकार इन बातों पर विचार कर रही है। राज्यसभा में कई सांसदों द्वारा तेलंगाना मामले पर सरकार से वक्तव्य जारी करने की मांग पर चिदंबरम ने यह वक्तव्य दिया।
चिदंबरम ने कहा कि सरकार मंत्रिमंडल के निर्णय लेने के लिए एक विस्तृत नोट तैयार कर रही है, जिसमें मूलभूत बातों एवं नए राज्य के गठन की प्रक्रिया से जुड़े मुद्दे शामिल रहेंगे। चिदंबरम ने बताया कि कैबिनेट नोट में नदियों के जल बंटवारे, विद्युत उत्पादन एवं वितरण, तीनों क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा, सभी नागरिकों के मूलभूत अधिकारों की सुरक्षा इत्यादि मुद्दे शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कैबिनेट द्वारा निर्णय ले लिए जाने के बाद संसद में व्यवस्थित तरीके से बहस की जा सकती है।
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 09:24