...तो मैं हंसते हुए जेल जाने को तैयार हूं: आसाराम

...तो मैं हंसते हुए जेल जाने को तैयार हूं: आसाराम

...तो मैं हंसते हुए जेल जाने को तैयार हूं: आसारामअहमदाबाद : जोधपुर में एक नाबालिग लड़की का कथित यौन उत्पीड़न करने के आरोपी विवादास्पद आध्यात्मिक नेता आसाराम ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उनके खिलाफ साजिश चल रही है।

आसाराम ने यहां कहा कि मैं निर्दोष हूं। लड़की को कुछ लोगों ने गुमराह किया है। देर-सबेर वह और उसका परिवार इसका एहसास करेंगे और मेरे पास आयेंगे। उन्होंने एक गुजरात खबरिया चैनल से कहा कि यह एक साजिश है। मैं जानता हूं कि कौन इसके पीछे हैं लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताना चाहता। नाबालिग लड़की के माता-पिता ने दिल्ली के कमला मार्केट थाना में 20 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वे लोग जोधपुर के आश्रम में गए थे तब उन्होंने लड़की के यौन हिंसा की थी।

आसाराम ने कहा कि भगवान बुद्ध ने भी इस तरह के आरोपों का सामना किया था और मैं भी उनका सामना कर रहा हूं। लेकिन सचाई सामने आएगी। मैं अपने अनुयायियों से शांत रहने, धर्य रखने और यह सुनिश्चित करने की अपील करता हूं कि लड़की के परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे मुझे सलाखों के पीछे भी डाल देते हैं तो मैं हंसते हुए जेल जाने को तैयार हूं। मैं तिहाड़ जेल में कुछ समय बिताना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि जेल मेरा बैकुंठ है। इस साल आसाराम तब विवादों के घेरे में आ गए थे तब उन्होंने कहा था कि 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता ने यदि हमलावरों को भैया कहा होता और उनसे दया की भीख मांगी होती है तो वह बच सकती थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 22:26

comments powered by Disqus