Last Updated: Saturday, October 1, 2011, 14:08
मुंबई : भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी और नरेन्द्र मोदी के बीच चल रहे ‘शीत युद्ध’ पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शनिवार को कहा कि आरएसएस, भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी और आडवाणी द्वारा तैयार किया गया ‘त्रिफला चूर्ण’ गुजरात के मुख्यमंत्री को परेशान कर रहा है.
पार्टी के मुखपत्र सामना में ठाकरे द्वारा की गई यह टिप्पणी इन खबरों के बीच आयी है जब भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक पर आडवाणी और मोदी के बीच चल रहे शीतयुद्ध का साया मंडराता रहा. बैठक में मोदी की अनुपस्थिति ने तमाम अटकलों को जन्म दिया है.
ठाकरे ने कहा, ‘जब मोदी ने सदभावना मिशन अनशन शुरू किया तो एक ऐसा माहौल तैयार किया गया मानो मोदी भाजपा के नये सूर्य या चंद्रमा हों और अन्य सभी उनके समीप चमकने वाले तारकगण हों. इस बात को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही थी कि मोदी को कैसे प्रधानमंत्री पद का सक्षम उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाये.’ उन्होंने कहा, ‘उस समय हमने कहा था कि मोदी के अनशन की वजह से भले ही गुजरात में सद्भावना पैदा हो जाए, लेकिन क्या वह पार्टी में पैदा हो पायेगी.’
उन्होंने कहा, ‘बहरहाल, हमें नहीं लगता है कि इस संभावना को शीघ्र ही वास्तविकता में परिवर्तित होते हुए हम देख पाएंगे.’ शिवसेना प्रमुख ने कहा कि आडवाणी ने घोषणा की है कि वह अपनी रथयात्रा बिहार से शुरू करेंगे. गडकरी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की और उन्हें रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने कहा, ‘यह त्रिफला चूर्ण आरएसएस, गडकरी और आडवाणी ने नागपुर में तैयार किया जो अब मोदी को परेशान कर रहा है.’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 1, 2011, 20:41