दिग्गी को उम्मीद तेलंगाना पर विपक्ष हंगामा नहीं करेगा-"The monsoon session will not stir opposition on Telangana `

दिग्गी को उम्मीद तेलंगाना पर विपक्ष हंगामा नहीं करेगा

दिग्गी को उम्मीद तेलंगाना पर विपक्ष हंगामा नहीं करेगाभोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उम्मीद जताई है कि संसद के मानसून सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य निर्माण को लेकर विपक्ष कोई हंगामा खड़ा नहीं करेगा।

नयी दिल्ली रवाना होने से पहले सुबह अपने निवास पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में सिंह ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि संसद के मानसून सत्र में तेलंगाना को लेकर विपक्ष कोई हंगामा नहीं करेगा’।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य निर्माण का मामला हमेशा के लिए तय हो चुका है। उन्होंने कहा कि देश में अन्य पृथक राज्यों के गठन के मुद्दे से हर स्थान की अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार निपटना होगा।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केन्द्र सरकार पर उनकी सरकार के खिलाफ केन्द्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग के लगाए गए आरोप को लेकर पूछने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इससे पहले चौहान को बताना चाहिए कि भाजपा के कितने नेता अचानक अमीर बन गए हैं। (एजेंसी)






First Published: Thursday, August 1, 2013, 14:07

comments powered by Disqus