दिग्विजय 'एक्स-299' के राज से पर्दा उठाएं : भाजपा

दिग्विजय 'एक्स-299' के राज से पर्दा उठाएं : भाजपा

नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के उनके मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते कुछ खास फाइलों पर अपने हाथ से ‘एक्स-299’ लिखे जाने का रहस्य बताने को कहा है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह ‘एक्स-299’ कोड बेहद रहस्यमय है जो कई तरह के संदेह पैदा करता है, इसलिए जितना जल्दी हो वे इस राज से पर्दा उठाएं।

केन्द्र सरकार से उन्होंने इस बात का जवाब देने को भी कहा कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद इंदौर के ट्रेजर आईलैंड जमीन घोटाले की सीबीआई से जांच क्यों नहीं कराई जा रही है। जावड़ेकर ने कहा कि दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते इस भूमि का आवासीय उपयोग बदलकर व्यावसायिक किया था।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में दिग्विजय उन फाइलों पर कोड वर्ड एक्स-299 लिख दिया करते थे जिन्हें प्राथमिकता से निपटाना होता था, तो क्या उक्त भूमि का उपयोग बदलने के मामले में भी इस कोड का प्रयोग किया गया था। हाईकोर्ट ने जांच के दायरे में इस बात को भी शामिल करने को कहा है कि निजी मामले में भू-उपयोग किस दबाव में बदला गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 17:32

comments powered by Disqus