दिग्विजय ने सुप्रीम कोर्ट की 'तोते' वाली टिप्‍पणी पर उठाए सवाल

दिग्विजय ने सुप्रीम कोर्ट की 'तोते' वाली टिप्‍पणी पर उठाए सवाल

दिग्विजय ने सुप्रीम कोर्ट की 'तोते' वाली टिप्‍पणी पर उठाए सवालनई दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को न्यायपालिका द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को `पिंजरे का तोता` कहे जाने की परोक्ष रूप से आलोचना की। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां राष्ट्रीय संस्थाओं का महत्व घटाती हैं।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने पत्रकारों से सवालिया लहजे में कहा कि सीबीआई `पिंजरे का तोता` है, न्यायालय की एक पीठ ने खुफिया ब्यूरो (आईबी) को मुर्गी कह दिया। अब, लोगों से मेरा एक सवाल है कि क्या हम अपने राष्ट्रीय संस्थानों का अपमान नहीं कर रहे?

पिछले सप्ताह सर्वोच्च न्यायालय ने कोयला आवंटन मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की तुलना पिंजरे में बंद तोते से की थी। सीबीआई द्वारा, अपनी जांच रिपोर्ट के मसौदे में सरकार द्वारा किए गए हस्तक्षेप पर न्यायालय के समक्ष पेश हलफनामे पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने यह टिप्पणी की थी।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की बेंगलुरु पीठ ने रविवार को कहा कि आईबी एक मुर्गी की तरह है। पीठ ने भारतीय पुलिस सेवा की एक महिला अधिकारी की याचिका पर यह बात कही। पत्रकारों ने जब इस मुद्दे पर दिग्विजय से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि उन लोगों के पास जाएं जो संस्थानों को तोता या मुर्गी कह रहे हैं। आपको उनकी भी प्रतिक्रिया लेनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 15:52

comments powered by Disqus