Last Updated: Friday, May 10, 2013, 23:25
नई दिल्ली : तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने 16 दिसंबर के सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई कर रही त्वरित अदालत को शुक्रवार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी अक्षय ठाकुर का जेल में पिटाई होने और छाती में घाव लगने की कहानी एकदम मनगढ़ंत है।
ठाकुर ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि जेलकर्मियों और कैदियों ने उसकी छाती पर प्रहार किए हैं। उसके इस आरोप पर अदालत ने जेल अधिकारियों को उसका इलाज कराने और रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना की अदालत में पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि ठाकुर द्वारा जेलकर्मियों और अन्य साथी कैदियों पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं, क्योंकि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। डीडीयू अस्पताल की चिकित्सकीय रिपोर्ट में भी कहा गया है कि ठाकुर पर शारीरिक हमला नहीं हुआ है और न ही उसके शरीर पर कोई ताजा घाव हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 23:25