Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 20:00

नई दिल्ली : चिकित्सकों को सामूहिक दुष्कर्म एवं दरिंदगी की शिकार युवती के आंत को घाव होने की आशंका के चलते निकालना पड़ा। चिकित्सकों ने बुधवार को कहा कि पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक है। घटना को सबसे भयावह घटनाओं में से एक करार देते हुए चिकित्सकों ने कहा कि युवती की आंत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे गैंगरीन होने का खतरा था और इसलिए उसे निकालना पड़ा।
अस्पताल प्रशासन ने कहा कि युवती की आंत का पहली बार ऑपरेशन सोमवार को किया गया था। सफदरजंग अस्पताल के अधीक्षक बी.डी. अठानी ने पत्रकारों से कहा कि वह गहन निगरानी में है और सभी आपातकालीन प्रक्रिया अपनाई जा चुकी है। चिकित्सकों ने बताया कि पीड़िता गहन चिकित्सा कक्ष में वेंटीलेटर पर है।
एक चिकित्सक ने बताया कि युवती का रक्तचाप कम है। उसकी धड़कन 130 और ब्लड प्लेटलेट्स 48000 हैं। स्वस्थ व्यक्ति में ब्लड प्लेटलेट्स 150,000 से 450000 के बीच रहता है। युवती का इलाज कर रहे चिकित्सकों में से एक के अनुसार कि वह अभी भी जीवन रक्षक प्रणाली पर अचेत है। उसके शरीर में कोई गति नहीं हो रहा है। बुधवार सुबह उसे थोड़ा होश आया लेकिन कुछ मिनट बाद वह फिर बेहोश हो गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 20:00