दिल्ली में धूप खिली तो थोड़ी राहत मिली - Zee News हिंदी

दिल्ली में धूप खिली तो थोड़ी राहत मिली

नई दिल्ली: बचपन की एक कविता है जो जाड़े के दिनों के लिए बड़ी मुफीद है। गर्म धूप निकली, सभी सुगबुगाएं, हटा दो रजाई चलो धूप खाएं। यह कहावत गुरुवार को दिल्ली में सार्थक होती हुई दिखीं।

 

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सुबह खुशनुमा धूप देखकर दिल्लीवासियों के चेहरे खिल उठे जबकि तापमान सामान्य से नीचे रहा । गुरुवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम है । बुधवर का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस था ।

 

हालांकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे की दृश्यता तड़के 500 मीटर से कम थी लेकिन इससे विमान परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा । दो दिन की कड़ाके की ठंड के बाद दिल्लीवासियों को कल कुछ राहत मिली थी क्योंकि तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई थी ।

 

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार सुबह हल्की धुंध या कोहरा रह सकता है और तापमान पांच से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा ।

 

पिछले साल दिसंबर की 22 तारीख को तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया था । पिछले दशक में महीने का सबसे कम न्यूनतमतापमान 12 दिसंबर 2005 को रिकॉर्ड किया गया जब पारा 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस अवधि में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 15 दिसंबर 2003 को था जब यह 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

 

दिसंबर महीने में सबसे कम तापमान 1945 में रिकॉर्ड किया गया था जब 26 तारीख को न्यूनतम तापमान गिरकर 1.1 डिग्री सेल्सियस रह गया था । सर्वाधिक अधिकतम तापमान 1987 में तीन दिसंबर को दर्ज किया गया था जब यह 29.3 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े पर पहुंच गया था । (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 22, 2011, 12:24

comments powered by Disqus