दिल्ली में धूप खिली, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री

दिल्ली में धूप खिली, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री

दिल्ली में धूप खिली, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्रीनई दिल्ली : दिल्ली में कल की बारिश के बाद आज धूप निकली और न्यूनतम तापमान 7 . 3 डिग्री सेल्यिस रहा जो इस समय का सामान्य तापमान है।

कल भारी बारिश होने और ओले पड़ने के बाद आज मौसम साफ है। कल बारिश से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी और सामान्य जनजीवन बाधित हुआ।

पिछले 24 घंटे में 12 . 5 मिमी बारिश दर्ज की गई जिससे अधिकतम तापमान 16 . 4 डिग्री रहा जो सामान्य से चार डिग्री कम है।

भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा और दिन खुशनुमा बना रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 12:15

comments powered by Disqus