Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 13:37
रामनगर/बाराबंकी : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के लोगो के दूसरे राज्यों में भीख मांगने संबंधी हाल के अपने विवादस्पद बयान पर मंगलवार को सफाई देते हुए कहा कि यह एक कड़वी सच्चाई है और इस पर गौर करने की जरूरत है।
राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी मुहिम के तहत यहां आयोजित जनसभा में कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश के लोगों के दूसरे राज्यों में जाकर भीख मांगने की बात कहते है तो उसका हर तरफ विरोध होता है लेकिन यह एक कड़वी सच्चाई है।
उन्होंने कहा कि राजनेताओं को अपनी कार के शीशे उतारकर सच्चाई को देखना चाहिए। मैं ऐसा ही करता हूं। राहुल ने कहा कि जब मैं दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते हुए लोगों को देखता हूं तो अपनी कार का शीशा उतारकर उनसे पूछता हूं कि किस राज्य के रहने वाले है तो जवाब मिलता है कि वे उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि नेता उन भिखारियों से पूछें तो पता लगेगा कि उत्तर प्रदेश की क्या हालत है और यहां क्या हो रहा है।
गौरतलब है कि राहुल ने पिछले दिनों इलाहाबाद के फूलपुर में आयोजित जनसभा में कहा था कि उत्तरप्रदेश के लोग दिल्ली और पंजाब समेत दूसरे राज्यों में जाकर आखिर कब तक भीख मांगेगे। राहुल के इस बयान की खासी आलोचना हुई थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 09:37