दिल्ली हाईकोर्ट विस्फोट:हिज्ब के 3 आतंकी वांछित - Zee News हिंदी

दिल्ली हाईकोर्ट विस्फोट:हिज्ब के 3 आतंकी वांछित

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर सितंबर में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को वांछित घोषित कर इनके बारे में सूचना मुहैया कराने वाले को दस दस लाख रूपये देने का ऐलान किया है।

 

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन के जुनैद अकरम मलिक उर्फ जूनी उर्फ उमैर, आमिर अली कमाल उर्फ आमिर उर्फ अकरम और शाकिर हुसैन शेख उर्फ छोटा हफीज उर्फ आदिल को दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए बम विस्फोट के सिलसिले में वांछित अपराधी घोषित किया है।

 

अधिकारी ने बताया कि हिजबुल के ये तीनों आतंकवादी जम्मू के किश्तवाड़ से हैं और उनके बारे में ऐसी किसी सूचना पर 10-10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी संभव हो सके। उन्होंने बताया कि जुनैद अकरम मलिक 2010 से आतंकवादी वारदात में सक्रिय है और किश्तवाड़ में वह कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर बीते सात सितंबर को हुए बम विस्फोट की साजिश रचने में उसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 

अधिकारी ने बताया कि आमिर अली कमाल मूलत: किश्तवाड़ के किचलू मोहल्ले का निवासी है। वह 2008 से आतंकी वारदात में सक्रिय है। उस पर भी हाईकोर्ट विस्फोट की साजिश रचने का आरोप है। उन्होंने बताया कि तीखे नाक नक्श वाला शाकिर हुसैन शेख 2005 से आतंकवादी वारदात में सक्रिय है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उसपर भी विस्फोट की साजिश रचने का आरोप है। तीनों आतंकवादियों में से जुनैद सबसे कम उम्र 19 साल का है जबकि आमिर 25 साल और शाकिर शेख 26 साल का है।

मलिक की हिरासत अवधि बढ़ी
दिल्ली हाईकोर्ट विस्फोट मामले में गिरफ्तार वसीम अकरम मलिक की हिरासत अवधि तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। राजधानी की एक अदालत ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की तरफ से दायर एक याचिका के बाद मलिक की हिरासत अवधि बढ़ाई है। इस याचिका में एनआईए ने कहा था कि मलिक के कुछ सहयोगियों को पकड़ने के वास्ते पूछताछ के लिए उसे कुछ और दिनों का समय चाहिए। इसके बाद एनआईए के विशेष न्यायाधीश एच.एस. शर्मा ने जम्मू-कश्मीर निवासी और बांग्लादेश में यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे मलिक को तीन और दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया। जांचकर्ताओं का कहना है कि विस्फोट के लिए रचे गए षड्यंत्र में मलिक की प्रमुख भूमिका है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 22, 2011, 12:27

comments powered by Disqus