दिल्‍ली: आतंकी टुंडा की आज होगी कोर्ट में पेशी

दिल्‍ली: आतंकी टुंडा की आज होगी कोर्ट में पेशी

दिल्‍ली: आतंकी टुंडा की आज होगी कोर्ट में पेशी ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली : लश्कर-ए-तोएबा के आतंकी और `बम मशीन` अब्दुल करीम कुंडा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौर हो कि अब्दुल कुद्दूस नाम वाला पाकिस्तानी पासपोर्ट रखने वाले टुंडा को बीते शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमा पर एक जगह से गिरफ्तार किया गया था। वह 19 साल से अनेक देशों में छिपता रहा था। गौर हो कि टुंडा की रिमांड अवधि आज खत्‍म हो रही है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार टुंडा को दिल्ली पुलिस आज एक स्थानीय अदालत में प्रस्तुत करेगी। पुलिस आगे पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी। अफसर ने कहा कि टुंडा ने प्रशिक्षित लोगों को जुटाया जो उसके द्वारा संचालित मदरसों में उसके शागिर्द थे। वे भारत में घुसपैठ कर सकते थे।

पुलिस के हत्‍थे चढ़ने के बाद उसे हिरासत में लेकर राष्‍ट्रीय राजधानी लाया गया। जहां जांचकर्ताओं के समक्ष पूछताछ में उसने दाऊद इब्राहिम और पाक खुफिया एजेंसी को लेकर अब तक कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं। दिल्‍ली पुलिस आज टुंडा को कोर्ट में पेश कर ज्‍यादा दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखने की मांग करेगी। ताकि उससे पूछताछ कर और अधिक जानकारी जुटाई जा सके।

गौर हो कि टुंडा ने जांच अधिकारियों को बताया कि वह 1995 में आईएसआई के पूर्व प्रमुख हामिद गुल से मुलाकात के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में आया था और बाद में वह लगातार गुल के संपर्क में रहा। उसने जांच अधिकारियों को बताया कि एक समय गुल उसे निर्देशित करते थे, जो 1987 से 89 तक आईएसआई के प्रमुख रहे। आईएसआई के प्रमुख के तौर पर जिम्मेदारी संभालने के दौरान गुल पर जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान में जिहादी संगठनों का समर्थन करने के आरोप लगते रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी सहयोगी टुंडा सउदी अरब के रास्ते पाकिस्तान पहुंचने के बाद गुल से मिला था। जांचकर्ताओं ने बताया कि 70 वर्षीय टुंडा ने उन्हें बताया कि आईएसआई आधिकारिक संस्था है और अनेक कार्यों को अंजाम देने के लिए उसके लश्कर-ए-तोएबा, जमात-उद-दावा जैसे तंजीम (संगठन) हैं।

टुंडा ने पुलिस को यह भी बताया कि पाकिस्तान में रहने के दौरान वह आईएसआई, लश्कर-ए-तोएबा, जैश-ए-मोहम्मद, इंडियन मुजाहिदीन और बब्बर खालसा जैसे संगठनों के संपर्क में था और हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर, जाकिउर रहमान लखवी, दाउद इब्राहिम तथा भारत द्वारा वांछित अन्य कई लोगों से मिलता रहता था। टुंडा ने यह भी खुलासा किया कि लश्कर-ए-तोएबा के मौजूदा सदस्यों में अधिकतर पंजाबी हैं। उन्हें महज 3-4 हजार रुपये महीने दिए जाते हैं।

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 11:10

comments powered by Disqus