Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 11:10
लश्कर-ए-तोएबा के आतंकी और `बम मशीन` अब्दुल करीम कुंडा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौर हो कि अब्दुल कुद्दूस नाम वाला पाकिस्तानी पासपोर्ट रखने वाले टुंडा को बीते शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमा पर एक जगह से गिरफ्तार किया गया था। वह 19 साल से अनेक देशों में छिपता रहा था। गौर हो कि टुंडा की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है।