Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 16:36

नई दिल्ली : सामूहिक बलात्कार की शिकार बनी 23 साल की पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और वह कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर है। सफदरजंग अस्पताल के डाक्टरों ने कल कहा था कि उसकी हालत ‘बहुत गंभीर और बेहद नाजुक’ है।
डाक्टरों ने बताया कि पीड़िता की हालत आज भी नाजुक बनी हुई है। सोमवार को पीड़िता में आंतरिक रक्तस्राव के कुछ लक्षण थे, लेकिन सोमवार की 19,000 की तुलना में उसकी प्लेटलेट संख्या बढ़ कर 70,000 हो गई थी। किसी स्वस्थ व्यक्ति में सामान्य प्लेटलेट संख्या 1,50,000 प्रति माइक्रो लीटर रक्त होती है।
डाक्टरों का कहना है कि आंतरिक रक्तस्राव सेप्सिस की वजह से हो रहा है। सेप्सिस रक्त का गंभीर संक्रमण है। यह अंगों के नाकाम (ऑर्गन फेल्यर) की तरफ जा सकता है और जहां तक लड़की के स्वास्थ्य का मामला है यह ‘बड़ी चिंता’ का सबब बना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 12:30