दीपावली से पहले ही बिजली ने दिया झटका - Zee News हिंदी

दीपावली से पहले ही बिजली ने दिया झटका

जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में अलग राज्य के लिए चल रही बेमियादी हड़ताल के कारण सरकारी स्वामित्व वाली सिंगरेनी कोयला खान में कोयला उत्पादन घट गया है। इससे कोयले की आपूर्ति प्रभावित होने से पूरे देश में बिजली का जबरदस्त संकट उत्पन्न हो गया है। दीपावली त्योहार के मद्देनजर बिजली संकट को सरकार गंभीरता से ले रही है। बिजली सचिव ने कोयला सप्लाई बढ़ाने का भरोसा दिया है।

सिंगरेनी की 50 कोयला खानों में हड़ताल जारी है। इसके कारण आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में हुआ है।

दिल्ली में 3200 मेगावाट की मांग है जिसके एवज में 3000 मेगावाट की ही आपूर्ति हो पा रही है। यहां प्रतिदिन 3-4 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीली दीक्षित ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या को हल कर लिया जाएगा। महाराष्ट्र में 16500 मेगावाट की मांग के मुकाबले 11000 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है। यहां 5500 मेगावाट कम बिजली का उत्पादन हो रहा है और 3-9 घंटे की कटौती की जा रही है।

इसी तरह से मध्यप्रदेश में 7500 मेगावाट की मांग के मुकाबले 6000 मेगावाट बिजली की उत्पादन हो पा रहा है। प्रदेश में करीब 1500 मेगावाट बिजली कम पड़ रही है और हर रोज 4-5 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। उत्तर प्रदेश में करीब 250 मेगावाट बिजली कम पड़ रही है। यहां 3100 मेगावाट की जरूरत होती है और आपूर्ति 2950 मेगावाट की हो रही है।

उधर, तेलंगाना सरकारी कर्मचारियों की संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) ने सरकार के वार्ता प्रस्ताव को यह कर ठुकरा दिया कि जब तक उसके नेताओं के विरुद्ध सभी मामले वापस नहीं ले लिए जाते तब तक कोई बातचीत नहीं होगी।

जेएसी के नेता स्वामी गौड़ ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि एक तरफ सरकार वार्ता के लिए आमंत्रित कर रही है और दूसरी तरफ हमारे खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। वार्ता के लिए यह माहौल उचित नहीं है। सरकार ने कर्मचारी नेताओं को बुधवार 12 बजे दोपहर में वार्ता के लिए आमंत्रित किया था।

First Published: Wednesday, October 12, 2011, 20:47

comments powered by Disqus