Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 10:13
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार द्वारा आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से इस मामले में जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है।
वकील एमएल शर्मा ने एक याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व आदेशों का हवाला देते हुए दुर्गा के निलंबन को गलत ठहराया है और कोर्ट से दुर्गा का निलंबन एवं अन्य कार्यवाही निरस्त करने की मांग की है। शर्मा ने बुधवार को भी मुख्य न्यायाधीश पी. सतशिवम की पीठ से याचिका पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया, लेकिन पीठ ने तत्काल सुनवाई से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि याचिका अभी सूचीबद्ध नहीं हुई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को दाखिल याचिका में निलंबन आदेश और बाकी कार्यवाही निरस्त करने की मांग की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के 29 सितंबर 2009 व 16 फरवरी 2013 के आदेश को आधार बनाया गया है जिसमें कोर्ट ने जिला कलेक्टरों एवं अन्य अफसरों को सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर धार्मिक स्थलों का अवैध निर्माण रोकने का आदेश दिया गया था।
First Published: Thursday, August 8, 2013, 10:13