Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 20:46

नई दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि यदि आसाराम बापू एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की और उन्हें इस मामले की ताजा स्थिति से अवगत कराया।
गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस को जांच के दौरान किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए और ऐसा नहीं होगा। जांच का परिणाम आने के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने का कि संतों को समाज में पवित्रता बनाए रखनी चाहिए, ताकि उनपर उंगली उठने का कोई मौका उत्पन्न नहीं हो।
गहलोत ने आगे कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और कानून अपना काम करेगा। एक नाबालिग लड़की ने नई दिल्ली के एक थाने में 20 अगस्त को दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आसाराम बापू ने अपने जोधपुर आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 20:46