नई चीनी बैलिस्टिक मिसाइल से खतरा - Zee News हिंदी

नई चीनी बैलिस्टिक मिसाइल से खतरा

नई दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा ने कहा कि चीन द्वारा विकसित की जा रही एक नई विमान वाहक पोत रोधी बैलिस्टिक मिसाइल ने क्षेत्र में एक अलग तरह का खतरा पैदा कर दिया है जिसके लिए नए कदमों की जरूरत है।

 

वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर यह प्रणाली (डीएफ-21डी) पूरी तरह संचालित होती है तो यह अलग तरह का खतरा पैदा करती है जिससे मुकाबले के लिए निश्चित रूप से नए कदमों की जरूरत है।’ नौसेना प्रमुख नई चीनी विमान वाहक पोत रोधी बैलिस्टिक मिसाइल डांग फेंग-21डी के विकास के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

 

वर्मा ने कहा कि अमेरिकी प्रशांत कमान द्वारा मिसाइल तथा उसकी क्षमताओं के बारे में जारी बयानों से लगता है कि यह संचालन शुरू होने के करीब है। अमेरिका से प्राप्त हालिया रिपोर्टों के अनुसार, डीएफ-21डी दुनिया की पहली विमानवाहक पोत रोधी बैलिस्टिक मिसाइल होगी जिसमें लंबी दूरी से चलते हुए विमान वाहक पोत पर
साधने की क्षमता होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 3, 2011, 00:48

comments powered by Disqus