Last Updated: Friday, February 10, 2012, 10:18
भुवनेश्वर: ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में शुक्रवार को नक्सलियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में बल के चार अधिकारी शहीद हो गए और दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशंस) वाई.बी. खुरानिआ ने बताया कि नक्सलियों ने देसी बम (आईईडी) का इस्तेमाल करते हुए बालीमेला के समीप विस्फोट को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि शहीद सुरक्षा अधिकारियों में बीएसएफ 107 बटालियन के एक कमांडेंट, एक डिप्टी कमांडेंट, एक इंस्पेक्टर और एक सहायक उपनिरीक्षक शामिल हैं।
हमला उस समय किया गया जब सुरक्षा अधिकारी एक निजी बहुउपयोगी वाहन से अपने अड्डे पर जा रहे थे। एक सिपाही और वाहन का चालक की जान बच गई लेकिन उनकी हालत नाजक बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर से करीब 600 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मल्कानगिरी जिला नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 21:20