नरेंद्र मोदी पहुंचे दिल्‍ली, एनडीसी की बैठक में शामिल- Narendra Modi to attend NDC meet in Delhi today

नरेंद्र मोदी पहुंचे दिल्‍ली, एनडीसी की बैठक में शामिल

नरेंद्र मोदी पहुंचे दिल्‍ली, एनडीसी की बैठक में शामिलज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली/अहमदाबाद: गुजरात में लगातार तीसरी बार परचम लहराने वाले और चौथी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बने नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह दिल्‍ली पहुंचे। मोदी के 27 दिसंबर को दिल्ली आने का कार्यक्रम पहले से तय था। मोदी आज दिल्‍ली पहुंचने के बाद राष्‍ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) की बैठक में शामिल होने गए।

बता दें कि एनडीसी की बैठक के दौरान 12वीं पंचवर्षीय योजना को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं, मोदी पार्टी के आला नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस बैठक में कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री शामिल हो रहे हैं।

गौर हो कि विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रभावी जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ ली। राज्यपाल कमला बेनीवाल ने उन्हें सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी के साथ सात कैबिनेट मंत्रियों और नौ राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। इस मौके पर शीर्ष भाजपा नेताओं और इसके सहयोगी दलों के नेताओं का जमावड़ा नजर आया ।

इस समारोह में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मौजूदगी ने इन अटकलों को मजबूत किया कि अन्नाद्रमुक भाजपा नीत राजग से फिर जुड़ सकती है।

गौर हो कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता भी गुरुवार को नई दिल्ली में 12वीं योजना को मंजूरी देने के लिए राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में होने वाली एनडीसी की बैठक में शामिल होंगी। नई दिल्ली की अपनी यात्रा से एक दिन पहले जयललिता गुजरात गई और वहां मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं।

First Published: Thursday, December 27, 2012, 09:31

comments powered by Disqus