नरेंद्र मोदी पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष: बीजेपी

नरेंद्र मोदी पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष: बीजेपी

नरेंद्र मोदी पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष: बीजेपीनई दिल्ली : जदयू द्वारा धर्मनिरपेक्ष छवि के नेता को राजग के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने पर जोर देने के बीच भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी पूरी तरह से धर्मनिरेपेक्ष हैं। भाजपा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मोदी के शासनकाल में गुजरात में कोई दंगा नहीं हुआ। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि वह ‘मोदीफोबिया’ से पीड़ित है।

भाजपा प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यू ने संवाददाताओं से कहा कि गुजरात में पूर्व में दंगों का इतिहास रहा है। हालांकि मोदी के पिछले 12 वर्ष के शासनकाल के दौरान गुजरात में कोई दंगा नहीं हुआ। यह उनके सुशासन का सबूत है और वे पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हैं। उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली के 1984 के सिख विरोधी दंगों की तुलना 2002 के गुजरात दंगों से करने की आलोचना की और कहा कि इनकी आपस में तुलना नहीं की जा सकती।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मोइली का 1984 के दंगों और 2002 के गुजरात दंगे की तुलना करना छल है। हम मोइली के बयान की आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सिखे विरोधी दंगे के मामले को फिर से खोलने को कहा है जबकि मोदी के खिलाफ कुछ भी नहीं है। ऐसी तुलना करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर आश्चर्य है कि मोइली जैसा व्यक्ति इस तरह की बात करता है, जबकि पूरा देश जानता है कि कांग्रेस नेता की सिख विरोधी दंगे में सीधी भूमिका रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 23:36

comments powered by Disqus