नरेंद्र मोदी भी यूपी में कानपुर से चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत

नरेंद्र मोदी भी मनमोहन सिंह की तर्ज पर यूपी में कानपुर से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत

नरेंद्र मोदी भी मनमोहन सिंह की तर्ज पर यूपी में कानपुर से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआतकानपुर : आगामी लोकसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर को कानपुर शहर से करने की खबर से शहर के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश का माहौल है। इस रैली को भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व के चुनाव अभियानों की शुरुआत कानपुर से किये जाने से जोड़ रहे हैं।

वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव के पहले सिंह एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता थे और उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपनी पहली जनसभा कानपुर में की थी ,उसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री का पद मिल गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के लिए अभियान की शुरूआत भी कानपुर में अपनी पहली जनसभा से की थी। और इसे संयोग कहें या कुछ और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी भी उत्तर प्रदेश में अपनी पहली चुनावी जनसभा 15 अक्टूबर को कानपुर में ही कर रहे हैं।

भाजपा के कानपुर अध्यक्ष सुरेश मैथानी ने कहा कि कानपुर भाजपा कार्यकारिणी ने 16 सितंबर को एक प्रस्ताव पारित कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रदेश अध्यक्ष के अतिरिक्त संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर दो मांगे रखी थीं। पहली मांग थी कि नरेन्द्र मोदी को कानपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ाया जाए और दूसरी कि नरेन्द्र मोदी की उत्तर प्रदेश में पहली चुनावी जनसभा कानपुर में रखी जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने हमारी पहली बात मान ली है।

भाजपा कानपुर अध्यक्ष मैथानी ने बताया कि मोदी को कानपुर से चुनाव लड़ाने की मांग हम इस लिए कर रहे हैं क्योकि हम चाहते हैं कि कानपुर में पिछले 15 साल में कांग्रेस के सांसद ने जो विकास कार्य नहीं किये हैं वे कार्य मोदी के कानपुर से चुनाव लड़ने के बाद पूरे हो सकें और कानपुर को मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट का उसका दर्जा फिर से हासिल हो सकें। वह कहते हैं कि मनमोहन सिंह ने भी वर्ष 2004 में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कानपुर से की थी और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर पहुंचे थे इसी तरह मोदी भी कानपुर से चुनावी अभियान शुरू कर देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।

गौरतलब है कि इस समय कांग्रेस के सांसद कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं जो पिछले तीन बार से कानपुर से लगातार लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं। इस बार भी उन्हीं के कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने की संभावना है। समाजवादी पार्टी ने छह माह पहले ही मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को कानपुर से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है जबकि बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम युवा नेता सलीम अहमद को अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है। केवल भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसने अभी तक अपने लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

मैथानी ने बताया कि भाजपा कार्यकारिणी ने 16 सितंबर को हुई बैठक में प्रस्ताव पारित किया था कि चूंकि जनसंघ का पहला अधिवेशन वर्ष 1952 में कानपुर में हुआ था इस लिये पार्टी इस बार कानपुर से मोदी का चुनावी अभियान शुरू कर एक नये युग की शुरुआत करें।

भाजपा कानपुर अध्यक्ष मैथानी कहते है कि नरेन्द्र मोदी के कानपुर से चुनावी अभियान शुरू करने से भाजपा कानपुर मंडल की सभी छह सीटों पर विजय हासिल करने में सक्षम होगी क्योंकि मोदी के विचारों को सुनने के लिये जनता दूर दूर से आएगी। उनसे जब पूछा गया कि क्या मोदी की रैली के लिये कोई टिकट रखने की बात सोची गयी है तो उन्होंने इससे इंकार किया और कहा, हम चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग मोदी के विचारों को सुने। मोदी की रैली के स्थान के चयन के लिये कल यानि 22 सितंबर को भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं, शहर के सभी विधायकों और नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गयी है जिसमें मोदी की रैली की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 13:33

comments powered by Disqus