Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 00:41

कोलकाता : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के केंद्र में आने को सम्प्रदायिक सौहार्द के लिए त्रासदी करार देते हुए माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर भाजपा के साथ गठजोड़ करने की कोशिश कर रही है।
बुद्धदेव ने कहा, भाजपा नरेन्द्र मोदी को आगे लाने का प्रयास कर रही है। यह सम्प्रदायिक सौहार्द के लिए त्रासदी होगी। कांग्रेस की नव उदारवाद नीति के विकल्प के रूप में भाजपा की नव उदारवादी नीति और नरेन्द्र मोदी त्रासदी होगी।
दिग्गज मार्क्सतवादी नेता दिवंगत ज्योति बसु की जन्मशती समारोह के दौरान बुद्धदेव ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सत्तारूढ तृणमूल ने भाजपा के लिए हमेशा अपने दरवाजे खोले रखे। हमें सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस से सचेत रहना चाहिए क्योंकि वह भाजपा से नये संबंध बनाने की कोशिश कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 00:41