Last Updated: Monday, September 2, 2013, 19:10

जोधपुर : अपने आश्रम में 16 साल की एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार आसाराम को सोमवार को यहां की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सफेद धोती, कुर्ता पहने और सिर पर लाल रंग की एक टोपी लगाए स्वयंभू बाबा आसाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला एवं सत्र अदालत में पेश किया गया। अदालत में मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने उन्हें 15 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
इस बीच, आसाराम के वकील ने जमानत अर्जी दायर की जिस पर कल सुनवाई होने की संभावना है।
आसाराम को एक पुलिस बस में अदालत लाया गया। पुलिस का एक वाहन बस को एस्कॉर्ट कर रहा था। करीब चार घंटे तक हुई पूछताछ के बाद कल आसाराम को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।
मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस वाहनों के काफिले में मोहनपुरा पुल के पास जोधपुर के सेंट्रल जेल ले जाए जाने से पहले आसाराम अदालत में करीब 15 मिनट तक रहे । उन्हें बैरक नंबर एक में रखा गया है।
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने मांग की कि जेल में आसाराम को उचित मेडिकल सुविधाएं दी जाए और उनका उचित ख्याल रखा जाए। इस पर अभियोजन ने अदालत को आश्वस्त किया कि सभी जरूरी सहायताएं दी जाएंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 17:06