Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 13:28

नई दिल्ली : नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज दोहरे हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आरुषि की मां नूपुर तलवार की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। इसमें नूपुर ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि वह हत्याकांड में उसके एवं उसके पति राजेश तलवार पर मुकदमा चलाने का आदेश देने वाले अपने फैसले पर पुनर्विचार करे।
कोर्ट ने मामले में आगे जांच कराने की मांग करने वाली याचिका भी खारिज कर दी। नूपुर इस समय गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं जबकि उसके पति जमानत पर हैं।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक और जे.एस. खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए नई याचिका दाखिल कर सकतीं हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर चुका है।
14 वर्षीया आरुषि 16 मई 2008 को नोएडा में अपने माता-पिता के घर में मृत पड़ी मिली थी। अगले दिन घर की छत से परिवार के नौकर हेमराज का शव भी बरामद हुआ था। सीबीआई ने इस मामले में तलवार दम्पत्ति को आरोपी बनाया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 13:28