Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 21:07

नई दिल्ली: चर्चित आरूषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी डा नूपुर तलवार ने अब जमानत के लिये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
डा नूपुर तलवार ने जमानत याचिका में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 31 मई के आदेश को चुनौती दी है। नूपुर तलवार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर 30 अप्रैल को गाजियाबाद की अदालत में समर्पण किया था। इसके बाद से वह जेल में हैं। इससे पहले, गाजियाबाद की अदालत ने दो मई को नूपुर तलवार की जमानत अर्जी अस्वीकार कर दी थी।
14 वर्षीय आरूषि 16-17 मई, 2008 को नोएडा के जलवायु विहार स्थित तलवार दंपति के घर में मृत पायी गयी थी। इसके अगले दिन 17 मई को घरेलू नौकर हेमराज की लाश मकान की छत पर मिली थी।
इस मामले में गाजियाबाद की अदालत ने पहली नजर में साक्ष्यों को पर्याप्त मानते हुए डा नूपुर तलवार और उनके पति डा राजेश तलवार के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोपों में अभियोग निर्धारित करने का आदेश दिया था।
उच्चतम न्यायालय ने इससे पहले भी डा नूपुर तलवार को इस मामले में किसी प्रकार की राहत देने से इंकार कर दिया था। न्यायालय ने इस हत्याकांड में डा नूपुर तलवार और डा राजेश तलवार को समन जारी करने के अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली पुनरीक्षण याचिका भी खारिज कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 21:07